राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार का ‘अंधा अहंकार’ देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के ‘कुशासन’ को नहीं.
मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन ख़ुद के कुशासन और ग़लत नीतियों को नहीं।
देश कितने और #ActOfModi झेलेगा? pic.twitter.com/gRsf29hymT
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 21, 2020
लोकसभा में कोरोनावायरस महामारी को लेकर हुई विशेष चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में रविवार को हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 के प्रसार में वृद्धि का कारण सामाजिक ‘गैर जिम्मेदाराना व्यवहार’ है. इस टिप्पणी को लेकर ही गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
हर्षवर्धन की टिप्पणी संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन खुद के कुशासन और गलत नीतियों को नहीं.’
अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘देश अभी और कितने ‘एक्ट ऑफ मोदी’ को झेलेगा.’
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की उस टिप्पणी को लेकर सरकार पर हमला बोला, जिसमें मंत्री ने कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के पीछे लोगों के ‘गैर जिम्मेदाराना व्यवहार’ को वजह बताया था.