scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशराहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- 'आरएसएस के प्रधानमंत्री' भारत माता से झूठ बोलते हैं'

राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा- ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री’ भारत माता से झूठ बोलते हैं’

पीएम मोदी ने असम में बनाए गए डिटेंशन सेंटर पर सफाई देते हुए कहा था कि भारत के मुसलमानों पर ना तो एनआरसी लागू होगा और ना ही सीएए. किसी को डिटेंशन सेंटर नहीं भेजा जाएगा. भारत में कोई डिटेंशन सेंटर है ही नहीं. 

Text Size:

नयी दिल्ली: एकबार फिर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया है. प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को रामलीला मैदान में की गई रैली में देश में ‘हिरासत केंद्र’ नहीं होने से जुड़े बयान को झूठा बताते हुए गुरुवार को उन पर निशाना साधा और ट्वीट किया कि ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री’ भारत माता से झूठ बोलते हैं.’

असम में डिटेंशन सेंटर से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ‘आरएसएस के प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलते हैं .’

यही नहीं राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में हैशटैग झूठझूठझूठ भी लिखा है.

राहुल गांधी एक वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है/ फोटो-@RahulGandhi Twitter

क्या कहा था पीएम ने

रविवार को अपनी धन्यवाद रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि सीएए कानून इस सरकार की नहीं बल्कि महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित है. महात्मा गांधी ने कहा था कि जब पाकिस्तान के हिंदू और सिख भारत आना चाहें तो आ सकते हैं. ये सरकार उसी वादे को निभा रही है. असम में हुई एनआरसी पर उन्होंने कहा, ‘एनआरसी कांग्रेस के ज़माने में आया था. इसे हम नहीं लेकर आए. इसके नाम पर हउआ खड़ा किया जा रहा है.’

पीएम मोदी ने असम में बनाए गए डिटेंशन सेंटर पर सफाई देते हुए कहा था कि भारत के मुसलमानों पर ना तो एनआरसी लागू होगा और ना ही सीएए. किसी को डिटेंशन सेंटर नहीं भेजा जाएगा. भारत में कोई डिटेंशन सेंटर है ही नहीं. देश में ‘हिरासत केंद्र’ को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें सरासर झूठ हैं.

कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक असम में हिरासत केंद्र मौजूद है.

share & View comments