scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबढ़ रहे हैं Covid-19 के मामले, 4 मई से CBSE की परीक्षाएं कराने पर फिर से करें विचार : राहुल गांधी

बढ़ रहे हैं Covid-19 के मामले, 4 मई से CBSE की परीक्षाएं कराने पर फिर से करें विचार : राहुल गांधी

गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना की दूसरी विनाशकारी लहर के मद्देनजर सीबीएसई की परीक्षा कराने पर फिर से विचार हो. कोई भी फैसला सभी पक्षों से सलाह-मशविरा के बाद लिया जाना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि चार मई से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कराने के निर्णय पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुनर्विचार किया जाना चाहिए.

गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘कोरोना की दूसरी विनाशकारी लहर के मद्देनजर, सीबीएसई की परीक्षा कराने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. कोई भी फैसला लेने से पहले सभी पक्षकारों से सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार कितनी बार भारत के युवाओं के भविष्य के साथ खेलना चाहती है?’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की छात्रों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया है.

share & View comments