scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशएक दिन में 2.5 करोड़ टीके के रिकॉर्ड पर बोले राहुल गांधी- 'आशा है कि और दिनों में भी टीकों की 2 करोड़ से...

एक दिन में 2.5 करोड़ टीके के रिकॉर्ड पर बोले राहुल गांधी- ‘आशा है कि और दिनों में भी टीकों की 2 करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी’

देश ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में ढाई करोड़ से अधिक टीके लगाये जाने को लेकर शनिवार को कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण की इसी गति की जरूरत है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी रोजाना टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘आशा करता हूं कि और दिनों में भी रोजाना टीकों की 2.1 करोड़ खुराक दी जाएगी. हमारे देश को इसी गति की जरूरत है.’

उल्लेखनीय है कि भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया.

को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक शुक्रवार मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इन चार राज्यों में लगे सबसे अधिक टीके

देश में शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण में 26.92 लाख लोगों का टीकों की खुराक देकर कर्नाटक शीर्ष पर रहा. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने रात नौ बजे तक के आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी।

मंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार कर्नाटक के बाद बिहार में 26.6 लाख से अधिक खुराक दी गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में 24.8 लाख से अधिक खुराक, मध्य प्रदेश में 23.7 लाख से अधिक खुराक और गुजरात में 20.4 लाख से अधिक खुराक दी गई.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 8.30 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक ने टीकाकरण के 31,75,000 के लक्ष्य के मुकाबले 26,92,955 लोगों को टीके की खुराक दी।.

सुधाकर ने टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य कर्मियों का आभार जताया.


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के जन्मदिन पर बना नया रिकॉर्ड, 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका, बिहार में लगे सबसे ज्यादा


 

share & View comments