नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं जहां वह राजनीतिक नेताओं, छात्रों और कारोबारियों मुलाकात कर सकते हैं।
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रभारी पवन खेड़ा ने यह जानकारी दी, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि गांधी किन देशों की यात्रा पर हैं। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी नहीं दी कि गांधी की यह यात्रा कितने दिन की है।
खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर हैं। वहां वह राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालयों के छात्रों एवं उद्योग व व्यापार जगत के लोगों से संवाद करेंगे।’’
भाषा खारी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.