रायपुर, तीन फरवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की शुरुआत की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
गांधी ने इस अवसर पर योजना के तीन लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रुप में दो हजार रुपए की राशि जारी की। इस योजना के लिए बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को चेक प्रदान किया गया।
राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना के हितग्राहियों में बड़ा तबका अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है। राज्य सरकार अन्य वर्गों को भी पात्रतानुसार योजना में शामिल करेगी। इस योजना में ऐसे लोगों को पात्र बनाया गया है, जिनके पास आवासीय भूमि तो है, लेकिन कृषि भूमि नहीं है।
भाषा संजीव संजीव शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.