scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश‘अडाणी पर बात नहीं कर रही सरकार ’, संसद में प्रदर्शन, राहुल बोले- 'तीन साल से उठा रहा हूं मुद्दा'

‘अडाणी पर बात नहीं कर रही सरकार ’, संसद में प्रदर्शन, राहुल बोले- ‘तीन साल से उठा रहा हूं मुद्दा’

अडाणी घोटाले की जांच की मांग को लेकर संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने भी विपक्ष के सांसदों ने आज खूब प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने भी जंतर-मंतर पर अडाणी के शेयरों के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां अडाणी मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रही हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत के दौरान सोमवार को कहा, ‘दो तीन साल से अडाणी का मुद्दा उठा रहा हूं लेकिन सरकार इसपर बहस ही नहीं करना चाहती है.’

विपक्ष इस मामले को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी (जेपीसी) द्वारा जांच की मांग की कर रहा है. अडाणी मामले पर संसद में बढ़ते हंगामे को देखते हुए दोनों सदनों की कार्रवाई 2 बजे तक के लिए स्थगित भी कर दी गयी थी.

राहुल ने आगे कहा, ‘पीएम संसद में इस मामले पर बहस नहीं करना चाहते है. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि संसद में अडाणी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो लेकिन सरकार को इस पर संसद में चर्चा की अनुमति देनी चाहिए.’

अडाणी घोटाले की जांच की मांग को लेकर संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने भी विपक्ष के सांसदों ने आज खूब प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने भी जंतर-मंतर पर अडाणी के शेयरों के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, ‘कई साल से मैं सरकार के बारे में और ‘हम दो, हमारे दो’ के बारे में बात करता आ रहा हूं. सरकार नहीं चाहती कि अडाणी मामले पर संसद में चर्चा हो क्योंकि वह डरी हुई है. सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए लेकिन इससे बचने के प्रयास किए जा रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अडाणी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए. लाखों और करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आना चाहिए. देश को पता चलना चाहिए कि अडाणी के पीछे कौन सी ताकत है.’

बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद विपक्षी दलों ने एलआईसी, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा बाजार मूल्य खोने वाली कंपनियों में करोड़ों भारतीयों के करोड़ों के नुकसान पर चर्चा की मांग की हैं.

हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी को आई एक रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि अडाणी ग्रुप स्टॉक हेराफेरी में और अकाउंटिंग धोखाधड़ी में शामिल है. जिसके बाद अडाणी ग्रुप के स्टॉक लगातार गिर रहें है और कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस का अडाणी मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन, विपक्ष JPC से जांच की मांग पर अड़ा


share & View comments