scorecardresearch
Saturday, 5 April, 2025
होमदेश'घृणा की राजनीति के कारण पिता खोया', भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल गांधी ने क्या कहा

‘घृणा की राजनीति के कारण पिता खोया’, भारत जोड़ो यात्रा से पहले राहुल गांधी ने क्या कहा

राहुल गांधी शाम को कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू करने से पहले बुधवार को श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए.

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में तीन दशक पहले एक चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘घृणा की राजनीति के कारण मैंने अपना पिता खोया लेकिन इसके कारण मैं अपने प्रिय देश को नहीं खोने दूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘घृणा पर प्यार की जीत होगी. आशा डर को हराएगी. हम सब मिलकर इससे पार पाएंगे.’

राहुल शाम को कन्याकुमारी के समुद्री तट के निकट एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ इस यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी, हालांकि राहुल गांधी और 118 अन्य ‘भारत यात्री’ आठ सितंबर की सुबह विधिवत पदयात्रा आरंभ करेंगे.

राहुल जनसभा से पहले कन्याकुमारी के ‘गांधी मंडपम’ में एक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे. फिर वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपेंगे.

यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी जाएंगे.

पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी. यात्रा कर्नाटक में 21 दिनों तक चलेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ड्राई स्टेट बिहार में शराब की बोतलों से चूड़ियां बनाने की योजना, उद्योगपतियों को इसे लेकर संशय


 

share & View comments