scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशगणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा राफेल विमान, फ्लाईपास्ट में दिखाएगा करतब

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल होगा राफेल विमान, फ्लाईपास्ट में दिखाएगा करतब

विंग कमांडर इंद्रानिल नंदी ने कहा कि 26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में वायुसेना के कुल 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान शामिल होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में हाल ही में शामिल राफेल लड़ाकू विमान 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा और फ्लाईपास्ट का समापन इस विमान के ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में उड़ान भरने से होगा. यह जानकारी भारतीय वायुसेना ने सोमवार को दी.

‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ में विमान कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, सीधे ऊपर जाता है, उसके बाद कलाबाजी खाते हुए फिर एक ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है.

विंग कमांडर इंद्रानिल नंदी ने कहा, ‘फ्लाईपास्ट का समापन एक राफेल विमान द्वारा ‘वर्टिकल चार्ली फार्मेशन’ से होगा.

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में वायुसेना के कुल 38 विमान और भारतीय थल सेना के चार विमान शामिल होंगे.

share & View comments