scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेश'भारत छोड़ो' आंदोलन: मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को याद किया गया

‘भारत छोड़ो’ आंदोलन: मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को याद किया गया

Text Size:

(स्लग में बदलाव के साथ रिपीट)

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को यहां अगस्त क्रांति मैदान में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस आंदोलन ने ब्रिटिश शासन से मुक्ति के भारत के संघर्ष में एक अहम भूमिका निभाई थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मैदान में सभा का नेतृत्व किया और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य लोगों को पुष्पांजलि अर्पित की।

आम लोग सुबह अगस्त क्रांति मैदान पंहुचे और गांधी स्मृति स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह वह मैदान है जहां से महात्मा गांधी ने आजादी के लिए ‘करो या मरो’ का आह्वान किया था।

अगस्त 1942 में महात्मा गांधी के तत्काल स्वतंत्रता के आह्वान के साथ आंदोलन मुंबई के गोवालिया टैंक में शुरू किया गया था, जिसे बाद में ऐतिहासिक अवसर के साथ जुड़े होने के कारण अगस्त क्रांति मैदान के रूप में जाना जाने लगा।

भाषा नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments