नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली में गाय के गोबर को लेकर पड़ोसियों के बीच जारी झगड़े ने एक विचित्र मोड़ ले लिया, जिसमें 25 वर्षीय व्यक्ति ने बदला लेने के लिए कथित तौर पर अपने पड़ोसी की दुकान में डाका डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी की 15,000 रुपये नकदी बरामद की।
पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने 21 अगस्त को एक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी दुकान से पैसे चुराए गए हैं।
जांच के दौरान पुलिस ने उसके पड़ोसी संदीप की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में की और उसे 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान संदीप ने चोरी का जुर्म कबूल कर लिया और घटना के पीछे के इरादे के बारे में बताया।
संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके पड़ोसी की गायें आए दिन उसके घर के आसपास घूमती थीं और उसके दरवाजे के सामने ही गोबर कर देती थीं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद दुकानदार ने कोई कदम नहीं उठाया और एक बार तो उसने सार्वजनिक रूप से उससे गाली-गलौज की।
पुलिस ने बताया कि इससे ‘‘आक्रोशित’’ संदीप ने पड़ोसी की दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर बदला लेने का फैसला किया।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.