नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में मार्च के महीने में शामिल हुए लोगों को लगातार क्वारेंटाइन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में तुगलकाबाद में मंगलवार को 167 लोगों को दो जगहों पर क्वारेंटाइन किया गया लेकिन उत्तर रेलवे के सीआरपीओ दीपक कुमार ने आरोप लगाया है कि क्वारेंटाइन किए गए लोग यहां मौजूद कर्मचारियों और डॉक्टरों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं.
उत्तर रेलवे के सीआरपीओ दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि मंगलावर रात को 5 बसों में तबलीगी जमात के 167 लोगों को तुगलकाबाद स्थित एक क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया था. इनमें से 70 लोगों को डीजल शेड ट्रेनिंग स्कूल हॉस्टल के क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया वहीं 70 लोगों को आरपीएफ बैरक क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया.
Occupants were unruly since morning&made unreasonable demand for food items. They misbehaved&abused staff at Quarantine Centre.Also they started spitting all over&on persons working/attending them incl doctors.They also started roaming around hostel building:CPRO Northern Railway https://t.co/mKLP1UQgJg
— ANI (@ANI) April 1, 2020
सीआरपीओ ने बताया कि वहां रहने वाले तबलीगी जमात के लोग सुबह से ही अनियंत्रित हो रहे थे और खाद्य पदार्थों की अनुचित मांग कर रहे थे. उन लोगों ने क्वारेंटाइन सेंटर में वहां के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. दीपक कुमार ने बताया कि वे लोग कर्मचारियों और डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने के साथ उनपर थूक भी फेंक रहे हैं. इसके बाद ये लोग हॉस्टल में इधर-उधर घूमने भी लगे.
दीपक कुमार ने बताया कि इन लोगों को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए दक्षिण-पूर्व के डीएम को अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि शाम 5:30 बजे दिल्ली पुलिस के चार कांस्टेबल और सीआरपीएफ के छह जवान पीसीआर वैन के साथ क्वारेंटाइन सेंटर पर तैनात किए गए हैं.