कोझिकोड (केरल), 13 नवंबर (भाषा) केरल के कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा जाने वाली कतर एयरलाइंस की एक उड़ान सोमवार को तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई। हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विमान संख्या क्यूआर 537 तड़के करीब चार बजे प्रस्थान करने वाली थी।
सूत्रों ने बताया कि दोहा जाने वाले 135 यात्रियों को होटलों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि या तो यात्रियों को लेने के लिए कतर से एक वैकल्पिक विमान आएगा या तकनीकी समस्या को ठीक किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि दोनों में से किसी भी विकल्प को अपनाने पर लगभग आठ घंटे का वक्त लगेगा, इसलिए यात्री शाम को ही दोहा के लिए रवाना हो सकेंगे।
भाषा साजन संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.