नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर वार्ता का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि विश्व यूक्रेन में संघर्ष का शीघ्र अंत देखना चाहता है।
दोनों राष्ट्रपतियों ने शुक्रवार को व्यापक वार्ता की, लेकिन यूक्रेन में युद्धविराम के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में हुई शिखर बैठक का स्वागत करता है। शांति की दिशा में उनका नेतृत्व अत्यंत सराहनीय है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘आगे का रास्ता केवल बातचीत और कूटनीति से ही संभव हो सकता है।’’
भाषा
शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.