scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशपंजाब के नशा विरोधी अभियान में 205 दिनों में 30,500 से ज़्यादा तस्कर गिरफ्तार

पंजाब के नशा विरोधी अभियान में 205 दिनों में 30,500 से ज़्यादा तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, 23 सितंबर (भाषा) पंजाब सरकार द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पिछले 205 दिनों में पूरे प्रदेश में 30,500 से अधिक नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पंजाब से नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू किए गए अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ ने सोमवार को 205 दिन पूरे कर लिए।

पंजाब पुलिस ने सोमवार को 395 जगहों पर छापेमारी की, जिसके बाद राज्य भर में 59 प्राथमिकी दर्ज कर 81 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 205 दिनों में अब तक गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की संख्या 30,540 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि 74 राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में 1,100 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने सोमवार को राज्य भर में ये छापे मारे।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments