scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेश'10 महीने में कोई ठोस कार्रवाई नहीं', सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का पंजाब विधानसभा के बाहर धरना

’10 महीने में कोई ठोस कार्रवाई नहीं’, सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता का पंजाब विधानसभा के बाहर धरना

सिद्धू मूसेवाला के माता पिता ने बेटे की हत्या के मामले की सीबीआई से जांच की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

Text Size:

चंडीगढ़: गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने मंगलवार को पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया और कहा कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार हैं. जांच एजेंसियों द्वारा कुछ भी ठोस नहीं किया गया. उन्होंने मामले की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की भी मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने हाथ में तख्तियां लिए राज्य विधानसभा के बाहर धरना दिया. उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित पंजाब कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद हैं.

गायक के पिता ने कहा, ‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था इसलिए आज हम यहां आए हैं. पिछले 10 महीने से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई के लिए काफी समय दिया गया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘सच्चाई यह है कि (हत्या के) मामले को दबाया जा रहा है. मुख्य गवाहों से पूछताछ नहीं की गई और कुछ भी हमारे हक में नहीं हो रहा है. इसलिए हम विधानसभा के बाहर धरना देने को मजबूर हैं.’

बलकौर सिंह ने कहा, ‘जब तक राज्य विधानसभा का सत्र चलेगा, हम विरोध जताते हुए, इसके बाहर धरने पर बैठेंगे.’

इस बीच, पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विधानसभा परिसर के बाहर मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार उनके साथ है.

उन्होंने मूसेवाला के पिता से कहा, ‘यह आपकी सरकार है, आपको किसी धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है. हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे.’ उन्होंने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता सहित सभी दोषियों को पकड़ा जाएगा.

धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में अभी 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. दो आरोपी एक मुठभेड़ में मारे गए. पांच अन्य को देश के बाहर से लाया जाएगा, राज्य सरकार इसके लिए केंद्र और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ संपर्क में है.

मौजूदा जांच सही से न होने के सवाल पर गायक के पिता ने कहा, ‘न केवल इसे प्रभावित किया गया बल्कि मामले को बंद करने की कोशिश भी की जा रही है. वर्तमान में जांच कहां तक पहुंची है?’

उन्होंने कहा, ‘एक मशहूर हस्ती की हत्या से दुनियाभर में रोष था, लेकिन भारत सरकार कुछ नहीं सुन रही.’

उन्होंने पूछा, ‘मामले में केवल शूटर गिरफ्तार किए गए. मुख्य साजिशकर्ता का क्या हुआ?’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीबीआई जांच की मांग करेंगे, सिंह ने कहा, ‘यकीनन, यही होना चाहिए. अभी तक कुछ नहीं किया गया, केवल शूटर गिरफ्तार किए गए हैं. अभी तक इस मामले में केवल पूरक चालान पेश किए गए हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि कोई हमारी बात नहीं सुन रहा.’

सिंह ने कहा कि जब किसी राजनीतिक व्यक्ति की हत्या की जाती है, तो त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाता है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने बेटे की हत्या में शामिल लोगों की एक सूची अधिकारियों को सौंपी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर मरने को भी तैयार हूं.’

सिंह ने पूछा, ‘गोल्डी बरार के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? उसके खिलाफ एक ‘रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ?’

मूसेवाला के पिता ने लोकप्रिय गायक की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के बारे में जानकारी देने वालों के लिए इनाम की भी पेशकश की.

उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा है कि मैं इनामी राशि का इंतजाम करूंगा. गोल्डी बरार पर क्या दबाव है, वह विदेश में आराम से अपना जीवन जी रहा है.’

अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा, ‘हम दोनों दिल के मरीज हैं. यदि हमें जीवित रहते हुए न्याय नहीं मिला, तो इसका क्या मतलब है?’

सिंह ने आरोप लगाया कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार मामले की जांच में प्रशासन का सहयोग कर रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: अब POK में लड़कियों के लिए हुआ हिजाब जरूरी, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई


share & View comments