scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशपंजाब: शिअद नेता मोहिंदर केपी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

पंजाब: शिअद नेता मोहिंदर केपी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

Text Size:

चंडीगढ़, 14 सितंबर (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की जालंधर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई, जब जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में माता रानी चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने रिची की ‘एसयूवी’ (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को टक्कर मार दी और फिर दो अन्य वाहनों से टकरा गया।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल रिची (36) को अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने रिची को मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना में रिची की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुर्घटना में रिची की जान चली जाने पर शोक व्यक्त किया।

मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की जालंधर में सड़क दुर्घटना में जान चली जाने की खबर मिली। हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।”

शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी कहा कि रिची केपी की मौत की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments