scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशहिमाचल में प्रवासी भारतीय पर हमला मामले में पंजाब पुलिस 'जीरो एफआईआर' दर्ज करेगी: मंत्री

हिमाचल में प्रवासी भारतीय पर हमला मामले में पंजाब पुलिस ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज करेगी: मंत्री

Text Size:

चंडीगढ़, 16 जून (भाषा) पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने रविवार को कहा कि राज्य पुलिस एक प्रवासी भारतीय पर हमले के संबंध में ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज करेगी।

पंजाब मूल के प्रवासी भारतीय ने आरोप लगाया है कि उसे हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पार्किंग को लेकर लोगों के एक समूह ने पीटा।

‘जीरो एफआईआर’ किसी भी पुलिस थाने में दर्ज की जा सकती है चाहे घटना का स्थान कोई भी हो और बाद में इसे संबद्ध पुलिस थाने में स्थानांतरित किया जा सकता है।

धालीवाल का बयान अमृतसर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे प्रवासी भारतीय कवलजीत सिंह के दावे के बाद आया है। उन्होंने दावा किया था कि पंजाबी होने के कारण उन्हें निशाना बनाया गया।

हालांकि, हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कहा है कि यह घटना किसी ‘अंतर-राज्यीय या अंतर-सामुदायिक विवाद’ से जुड़ी नहीं है।

धालीवाल ने रविवार को उस अस्पताल का दौरा किया, जहां सिंह का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने पीड़ित परिवार से पुलिस को अपना बयान देने के लिए कहा है।’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कहा कि वह राज्य से बाहर हैं।

धालीवाल ने कहा कि वह एक या दो दिन में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी से मिलेंगे और उन्हें प्राथमिकी के कागजात सौंपेंगे।

सिंह के आरोपों के अनुसार, पार्किंग को लेकर बहस के बाद लगभग 100 लोगों के एक समूह ने उन पर हमला किया।

उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस पर मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। हालांकि, राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि ऐसा कोई मामला नहीं है।

पुलिस महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) संतोष पटियाल ने शनिवार को कहा था, ‘सिंह चंबा जिले के खजियार आए थे और कुछ महिलाओं की हस्तरेखा देख रहे थे। किसी व्यक्ति को यह कृत्य बुरा लगा और हाथापाई हो गई। बाद में दोनों पक्षों ने पुलिस के समक्ष समझौता कर लिया।’

अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने लिखित में दिया था कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और चले गए।’

भाषा शुभम सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments