चंडीगढ़, 27 अप्रैल (भाषा) पंजाब में पुलिस ने पाकिस्तान से कथित संबंध रखने वाले एक हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है और अमृतसर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
गिरफ्तार आरोपी के पास से सात पिस्तौल, चार कारतूस और डेढ़ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘एक विशिष्ट सूचना पर कार्रवाई करते हुए, ‘काउंटर इंटेलिजेंस’ अमृतसर ने पाकिस्तान से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और अमृतसर से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से सात पिस्तौल, चार कारतूस और डेढ़ लाख रुपये नकद रुपये बरामद किए।’
यादव के मुताबिक, बरामद हथियार में .30 बोर की पांच पिस्तौल और ग्लॉक नौ एमएम की दो पिस्तौल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रह रहा जस्सा अपने स्थानीय सहयोगी जोधबीर सिंह उर्फ जोधा और अभिषेक कुमार की मदद से भारत-पाक सीमा के माध्यम से अवैध हथियारों/गोला-बारूद की तस्करी करता है।
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अभिषेक कुमार और जोधबीर सिंह उर्फ जोधा भी हवाला लेनदेन में कथित रूप से शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा मामले की जांच जारी है।
भाषा
योगेश नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.