scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशपंजाब: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

पंजाब: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छह किलोग्राम से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

Text Size:

चंडीगढ़, सात दिसंबर (भाषा) पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो अलग-अलग तलाशी अभियानों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने छह किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक अभियान अमृतसर में चलाया गया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने शनिवार रात एक ड्रोन देखे जाने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया और दाओके गांव के पास एक खेत से 6.638 किलोग्राम वजन की हेरोइन के 12 पैकेट बरामद किए।

अधिकारी ने बताया कि फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके में चलाए गए एक अन्य अभियान में बीएसएफ कर्मियों ने एक गांव के पास एक खेत से एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किये।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments