scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशपंजाब : पद के दुरुपयोग के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

पंजाब : पद के दुरुपयोग के आरोप में अधिकारी गिरफ्तार

Text Size:

चंडीगढ़, सात जनवरी (भाषा) पंजाब के सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को कहा कि उसने पंजाब राज्य औद्योगिक निर्यात निगम (पीएसआईईसी) के कार्यकारी निदेशक एस. पी. सिंह को गिरफ्तार किया है।

सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिंह पर निगम के अन्य अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर एक कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

विपक्षी दलों ने राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार की आलोचना करते हुए दावा किया कि सिंह को मोहाली के श्मशान घाट से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने पिता और वरिष्ठ पत्रकार एन.एस. परवाना का अंतिम संस्कार कर रहे थे।

इससे पहले दिन में, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई नेताओं ने परवाना के निधन पर शोक व्यक्त किया। परवाना के अंतिम संस्कार में खट्टर मौजूद थे।

भाषा शफीक रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments