scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशपंजाब : सरकारी स्कूलों की मेगा पीटीएम में शामिल हुए 20 लाख से अधिक अभिभावक

पंजाब : सरकारी स्कूलों की मेगा पीटीएम में शामिल हुए 20 लाख से अधिक अभिभावक

Text Size:

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (भाषा) पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के 20 लाख से अधिक अभिभावकों ने शनिवार को राज्य भर में आयोजित मेगा अभिभावक-शिक्षक मुलाकात (पीटीएम) में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पीटीएम के दौरान अभिभावकों से बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए।

बयान के मुताबिक, राज्य के 19,109 स्कूलों में सुबह 10 बजे से अपराह्म 3.30 बजे तक यह मेगा पीटीएम आयोजित की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मेगा पीटीएम में अभिभावकों के स्वागत के लिए राज्य भर के सरकारी स्कूलों को सजाया गया था और किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments