चंडीगढ़, 18 अगस्त (भाषा) पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल करते हुए बिजली विभाग का कार्यभार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा को सौंप दिया।
यह विभाग पहले कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह के पास था। इस फेरबदल के साथ, सिंह के पास अब केवल लोक निर्माण (बीएंडआर) विभाग ही बचा है।
अधिसूचना सोमवार शाम को जारी की गई।
अरोड़ा के पास पहले से ही उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश संवर्धन और प्रवासी भारतीय (एनआरआई) मामलों के विभाग हैं।
उन्नीस जून को लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में अरोड़ा विधायक निर्वाचित हुए और जुलाई में उन्हें मंत्री बनाया गया। इससे पहले अरोड़ा राज्यसभा सदस्य थे।
जुलाई में मंत्रिमंडल के पिछले विस्तार में कुलदीप धालीवाल को मंत्री पद से हटाकर उनका एकमात्र विभाग, एनआरआई मामले, अरोड़ा को दे दिया गया था। उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग, भी अरोड़ा को दे दिए गए थे, जो पहले तरुणप्रीत सिंह सोंद के पास थे।
सोमवार को विभागों के पुनर्आवंटन से पहले हरभजन सिंह ने यहां बिजली कंपनियों, पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड और पंजाब राज्य ट्रांसमिशन निगम की विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान, यूनियन नेताओं ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया और हाल में की गई 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। एक बयान में, सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगें जल्द ही पूरी की जाएंगी।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.