scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशपंजाब: फरार आप विधायक पठानमाजरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

पंजाब: फरार आप विधायक पठानमाजरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

Text Size:

पटियाला, छह नवंबर (भाषा) पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। वह बलात्कार के मामले में दो सितंबर से फरार हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सनौर विधायक के आधिकारिक आवास, निजी घर तथा बस स्टैंड के बाहर पोस्टर चिपकाए गए हैं।

इस बीच, पठानमाजरा के वकील बिक्रमजीत सिंह भुल्लर और एस एस सग्गू ने कहा कि वे विधायक की अग्रिम जमानत के लिए जल्द ही पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

एक स्थानीय अदालत पहले ही उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुकी है।

पठानमाजरा के खिलाफ बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोप में एक सितंबर को सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया था।

यह मामला जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में 2021 में शादी कर ली, जबकि वह पहले से ही शादीशुदा था।

महिला ने विधायक पर लगातार यौन शोषण करने, धमकियां देने और उसे ‘अश्लील’ सामग्री भेजने का आरोप लगाया।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments