scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशपंजाब के राज्यपाल ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी

पंजाब के राज्यपाल ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी

Text Size:

चंडीगढ़, 24 दिसंबर (भाषा) पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने रविवार को लोगों को क्रिसमस की बधाई दी।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में पुरोहित ने कहा कि ईसा मसीह के जीवन ने संपूर्ण मानव जाति को प्रेम, शांति, दया, करूणा और सहनशीलता का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस हमें आदान-प्रदान करने तथा परिवार, दोस्तों और परिचितों को खुश रखने की सीख देता है।

पुरोहित ने कहा, “आशा है कि यह त्योहार हम सभी के जीवन में खुशियां, आनंद और समृद्धि लाएगा और एक दूसरे की देखभाल और आदान-प्रदान करने की भावना हमारे अंदर व्याप्त होगी।”

उन्होंने कहा, “आइए हम मानवता के कल्याण के लिए ईसा मसीह की शिक्षाओं के सार को आत्मसात करने के लिए खुद को समर्पित करें और पृथ्वी पर शांति व मनुष्यों के बीच सद्भावना के लिए निरंतर प्रयास करें।”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments