चंडीगढ़, 24 जुलाई (भाषा) पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को बृहस्पतिवार को मामूली चोट लगने के बाद यहां पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) ले जाया गया।
पीजीआईएमईआर के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘कटारिया को हड्डी शल्य चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. विजय जी गोनी और हृदय रोग विभाग के डॉ. रोहित मनोज के नेतृत्व में वरिष्ठ विशेषज्ञों की एक टीम ने त्वरित देखभाल प्रदान की।’’
प्रवक्ता के मुताबिक, कटारिया की गहन स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें चिंता वाली कोई बात सामने नहीं आई और उनकी हालत स्थिर है।
प्रवक्ता ने बताया कि कटारिया फिलहाल निगरानी में हैं और उनके जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होने तथा दैनिक कामकाज शुरू करने की उम्मीद है।
पीजीआईएमईआर के निदेशक विवेक लाल और उप निदेशक (प्रशासन) पंकज राय ने राज्यपाल से मिलकर उनका हालचाल जाना।
भाषा यासिर पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.