नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) पंजाब सरकार पर्यटन और इससे जुड़े क्षेत्रों को बढ़ावा देने के मद्देनजर पठानकोट में रंजीत सागर झील को विश्व स्तरीय वैश्विक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेगी।
पंजाब सरकार ने राज्य में पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने के लिए निजी कंपनियों को आमंत्रित करने के वास्ते यहां एक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में रंजीत सागर झील के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया, जबकि उन अन्य स्थलों को भी प्रदर्शित किया गया जिनको पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सकता है।
विकसित किए जाने के लिए प्रस्तुत किए गए स्थलों में कपूरथला का दरबार हॉल और गोल कोठी, संगरूर की संगरूर कोठी, अमृतसर और मोहाली के कन्वेंशन सेंटर और शाहपुर कंडी किला समेत अन्य शामिल हैं।
रंजीत सागर झील पहाड़ियों से घिरी और 74.76 एकड़ में फैली हुई है। इसमें पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि यह डल्हौजी के रास्ते में स्थित है और धर्मशाला, पालमपुर, चंबा और वैष्णो देवी और कटरा जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के करीब है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने कहा कि पठानकोट में रंजीत सागर झील को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत एक अत्याधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना के लिए पहले ही पर्यावरण मंजूरी हासिल कर ली है।
भाषा नोमान शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.