नवांशहर, पांच सितंबर (भाषा) पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को कहा कि उसने यहां काजला गांव में बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति में एक घोटाले का पता लगाया है।
ब्यूरो के मुताबिक, सोसाइटी के 4.24 करोड़ रुपये गबन करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सतर्कता ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि सोसाइटी के सचिव प्रेम सिंह, सचिव (निलंबित) भूपिंदर सिंह, पूर्व अध्यक्ष जसविंदर सिंह, उपाध्यक्ष हरवेल सिंह और पूर्व सदस्य हरजीत सिंह, बलकार सिंह और रामपाल ने कथित तौर पर धोखाधड़ी की है।
प्रवक्ता ने कहा कि काजला बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के 1,220 खाता सदस्य हैं और इसके पास दो ट्रैक्टर हैं, इसके अलावा भूमि पर खेती के लिए कृषि मशीनरी भी है।
उन्होंने बताया कि 2012-13 से 2017-18 की अवधि के अभिलेखों की जांच के दौरान, 4,24,02,561 रुपये की राशि का गबन पाया गया।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
