scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशपंजाब चुनाव : आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने धुरी से नामांकन पत्र दाखिल किया

पंजाब चुनाव : आप के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने धुरी से नामांकन पत्र दाखिल किया

Text Size:

धुरी (पंजाब), 29 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने शनिवार को धुरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग पंजाब में सबसे बड़े मतों के अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे।

मान अपनी मां के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आए। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह धुरी विधानसभा क्षेत्र के लिए इतिहास लिखने का वक्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि धुरी के लोग पंजाब में सबसे बड़े मतों के अंतर से इस सीट पर उन्हें विजयी बनाएंगे।’’

आप के नेता ने कहा कि धुरी के लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी पार्टी ने इस विधानसभा सीट से उन्हें नामित किया है। उन्होंने कहा, ‘‘धुरी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा।’’

मान संगरूर संसदीय क्षेत्र से दो बार के सांसद हैं। धुरी, संगरूर लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। एक सवाल के जवाब में मान ने कहा कि भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, माफिया राज, महंगाई राज्य के प्रमुख मुद्दों में शामिल हैं।

यह पूछे जाने पर कि उनके प्रतिद्वंद्वी उन पर इस निर्वाचन क्षेत्र से लापता रहने का आरोप लगाते हैं, इस पर मान ने कहा कि वह धुरी में रहते हैं और इस निर्वाचन क्षेत्र के गांवों का दौरा करते हैं।

अभी कांग्रेस विधायक दलवीर सिंह गोल्डी धुरी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और वह फिर से इस सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इस सीट से संगरूर के पूर्व विधायक प्रकाश चंद गर्ग को खड़ा किया है।

पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 फरवरी को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।

भाषा

गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments