scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशपंजाब चुनाव : भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ आप ने निर्वाचन आयोग, पुलिस से शिकायत की

पंजाब चुनाव : भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ आप ने निर्वाचन आयोग, पुलिस से शिकायत की

Text Size:

चंडीगढ़, 12 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि उसने भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ निर्वाचन आयोग और पुलिस में कथित रूप से झूठी सूचना फैलाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

पार्टी की पंजाब इकाई ने एक बयान में कहा, “सिरसा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक समाचार साझा किया जिसमें दावा किया गया है कि केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में 10 साल पुराने वाहनों को आप सरकार के तहत (चलने के लिए) अनुमति नहीं दी जाएगी, जो मनगढ़ंत जानकारी है और दुर्भावना को बढ़ावा देने और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दुश्मनी की भावना से साझा की गई है।”

बयान में कहा गया है कि आप ने चुनाव आयोग से सिरसा को अपने ट्विटर हैंडल से उक्त सामग्री को हटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

इसमें आगे कहा गया कि पार्टी ने उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है “क्योंकि इस तरह के उत्तेजक और दुष्प्रचार को अगर अनियंत्रित छोड़ दिया गया तो उसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।”

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं।

बयान में कहा गया, “पंजाब के लोग आप को सत्ता में लाना चाहते हैं, और इसके विरोधियों को आप को निशाना बनाने का कोई वैध कारण नहीं मिल रहा है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जबरदस्त काम किया है। इसलिए कुछ राजनेता पार्टी के खिलाफ मनगढ़ंत और फर्जी खबरों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में, दिल्ली सरकार ने पिछले साल कहा था कि वह एक जनवरी, 2022 को 10 साल पूरे करने वाले सभी डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द कर देगी और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करेगी ताकि इन्हें अन्य स्थानों पर फिर से पंजीकृत किया जा सके।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments