scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशपंजाब कांग्रेस के पीएसी की बैठक, संगठन की मजबूती और सूक्ष्म प्रबंधन पर जोर

पंजाब कांग्रेस के पीएसी की बैठक, संगठन की मजबूती और सूक्ष्म प्रबंधन पर जोर

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बृहस्पतिवार को बैठक हुई जिसमें संगठन की मजबूती और बूथ के स्तर पर सूक्ष्म प्रबंधन की जरूरत पर जोर दिया गया।

कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा’ भवन में आयोजित बैठक में प्रभारी भूपेश बघेल के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद बघेल ने यह दावा भी किया कि पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नाव डूब रही है।

इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और कुछ अन्य नेता शामिल नहीं हो सके।

बघेल ने कहा कि पीएसी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कुछ लोग निजी व्यस्तताओं के चलते नहीं पहुंचे होंगे।

बघेल ने संवाददाताताओं से बातचीत में उन खबरों को अफवाह करार दिया जिनमें कहा गया था कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बारे में एक आंतरिक रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपी गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज पंजाब के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई। इस बैठक में छह मुद्दों पर चर्चा हुई और सभी ने अपनी बात रखी। यह संगठन को मजबूत करने का साल है, इसलिए सभी ने उसी दिशा में अपने विचार रखे। कांग्रेस पार्टी पंजाब में मजबूत है, लेकिन हमें सूक्ष्म प्रबंधन पर काम करने की आवश्यकता है।’’

कांग्रेस महासचिव का कहना था कि अगली बैठक में पंजाब सरकार के मुद्दों को लेकर एजेंडा तैयार किया जाएगा और उसे बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा।

बघेल ने कहा, ‘‘इस कड़ी में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा और बूथ कमेटियां भी बनाई जाएंगी। हम पंजाब के किसान, महिला, युवा, दलित समेत हर वर्ग से जुड़े मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे।’’

भाषा हक

हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments