scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशपंजाब के मुख्यमंत्री ने भगत सिंह के शहीदी दिवस पर अवकाश घोषित किया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगत सिंह के शहीदी दिवस पर अवकाश घोषित किया

Text Size:

चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के शहीदी दिवस 23 मार्च को राजकीय अवकाश घोषित किया है।

उन्होंने मंगलवार को यहां पंजाब विधानसभा में यह घोषणा की।

सदन ने विधानसभा में भगत सिंह, डॉ. बी आर आंबेडकर और पहले सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमाएं लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया।

विधानसभा सत्र के समापन दिवस पर मान ने भगत सिंह के शहीदी दिवस पर राज्य में अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव दिया।

इस पर कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि अवकाश घोषित करने के बजाय यह अच्छा होगा अगर स्कूल, कॉलेज में छात्रों और कर्मचारियों को भगत सिंह के जीवन और बलिदान के बारे में बताया जाए।

वारिंग के बयान पर मान ने पूर्व परिवहन मंत्री से पूछा कि क्या वह जानते हैं कि भगत सिंह का जन्म कब हुआ था। मान ने विधानसभा में कहा, ‘‘आप (वारिंग) इस बारे में नहीं जानते हैं? यह 28 सितंबर है। इस दिन शहीद के जीवन के बारे में बताने के लिए स्कूल तथा कॉलेज में नाटक आयोजित किए जाएंगे।’’

इससे पहले, मान ने विधानसभा में भगत सिंह और डॉ बी आर आंबेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया।

मान के प्रस्ताव की सराहना करते हुए, कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने आग्रह किया कि महाराजा रणजीत सिंह की भी प्रतिमा लगाई जाए।

इसके बाद, सदन ने विधानसभा में भगत सिंह, डॉ बी आर आंबेडकर और महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा लगाने पर एक प्रस्ताव पारित किया।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से अगले विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा कराने का भी अनुरोध किया, ताकि नव-निर्वाचित विधायक इसके लिए अपने आप को तैयार कर सकें। सदन ने मान के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया।

भाषा गोला दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments