scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशपंजाब के मुख्यमंत्री ने अभिनेता जसविंदर भल्ला के परिजनों से मिलकर निधन पर शोक जताया

पंजाब के मुख्यमंत्री ने अभिनेता जसविंदर भल्ला के परिजनों से मिलकर निधन पर शोक जताया

Text Size:

चंडीगढ़, 22 अगस्त (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मशहूर अभिनेता जसविंदर भल्ला के परिजनों से मिलकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

पंजाबी अभिनेता जसविंदर भल्ला (65) का शुक्रवार सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया जहां उन्हें दो दिन पहले ‘ब्रेन हेमरेज’ होने के बाद भर्ती कराया गया था।

मुख्यमंत्री मान मोहाली में भल्ला के आवास पर पहुंचे और उन्होंने अभिनेता के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया।

मान ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह पंजाबी कला जगत के लिए दुख का दिन है क्योंकि जसविंदर भल्ला अब हमारे बीच नहीं हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं भल्ला की ऑडियो-वीडियो व्यंग्य श्रृंखला ‘छंकेटा’ को सुनता था जो 1988 में पहली बार आई थी।’

मान ने यह भी कहा कि वे राजनीति में आने से पहले एक कॉमेडियन थे। उन्होंने कहा, ‘भल्ला ने पंजाबी हास्य (कॉमेडी) को नयी दिशा दी।’

मुख्यमंत्री ने यह भी याद किया कि वे हर साल दूरदर्शन पर आयोजित होने वाले मनोरंजन कार्यक्रमों में भल्ला से मिलते थे।

मान ने कहा, ‘भल्ला एक जीवंत व्यक्ति थे।’

इसी बीच, पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने भी भल्ला के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments