scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशपंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे से किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की

पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने रेलवे से किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ मामले वापस लेने पर विचार करने को कहा है.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वो किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दर्ज मामले वापस लें.

पिछले साल केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान विभिन्न किसान संगठनों और यूनियनों के सदस्यों ने 2020 और इस साल पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था.

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ मामले वापस लेने पर विचार करने को कहा है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ करीब 30 मामले दर्ज किए हैं.


यह भी पढ़े: बाढ़ से निपटने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता, केंद्र और झारखंड से अनुरोध करेंगे : ममता


 

share & View comments