अमृतसर, 21 सितंबर (भाषा) पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की पत्नी मधुमीता का शनिवार को निधन हो गया। वह 48 वर्ष की थीं।
मधुमीता को बैचेनी की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मधुमीता के परिवार में उनके पति सिंह और दो बेटियां हैं।
उनके अंतिम संस्कार में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह, ‘आप’ विधायक अजय गुप्ता, कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और अन्य नेता एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंह की पत्नी के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अमृतसर उत्तर से हमारे विधायक कुंवर विजय प्रताप जी की पत्नी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला… ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें… दुख की इस घड़ी में कुंवर जी के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं…।’’
सिंह अमृतसर उत्तर से ‘आप’ के विधायक हैं। वह भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में शामिल हुए थे।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.