scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशअतिक्रमण को लेकर बिल्डर व बीबीएमपी को दंडित करें : किरण मजूमदार शॉ

अतिक्रमण को लेकर बिल्डर व बीबीएमपी को दंडित करें : किरण मजूमदार शॉ

Text Size:

बेंगलुरु, 15 सितंबर (भाषा) जैव-प्रौद्योगिकी उद्योग की दिग्गज हस्ती किरण मजूमदार-शॉ ने सुझाव दिया है कि बेंगलुरु में नालों के ऊपर निर्माण के लिए अनुमति देने को लेकर नगर निकाय बृहद बेंगलुरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) और बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (बीडीए) को दंडित किया जाना चाहिए।

बेंगलुरु को हाल ही में भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा था और इसका एक प्रमुख कारण नालों पर अतिक्रमण को बताया गया था।

बायोफार्मास्युटिकल्स कंपनी बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि नालों पर बने अवैध ढांचे को हटाने के लिए इस सप्ताह बीएमएमपी द्वारा शुरू किया गया अतिक्रमण विरोधी अभियान लंबे समय से लंबित उपाय था।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए कि क्या इसकी समानांतर जांच होगी कि बीबीएमपी और बीडीए ने निर्माण के लिए अनुमति कैसे दी। उन्होंने कहा कि तात्कालिक उपाय के बदले दीर्घकालिक और समग्र समाधान खोजने की आवश्यकता है।

शॉ ने कहा कि इमारतों को गिराने से निर्दोष मकान-मालिक प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि इमारतों का निर्माण करने वाले डेवलपर के साथ ही बीडीए व बीबीएमपी को क्यों नहीं दंडित किया जाना चाहिए।

इस बीच, बीबीएमपी ने बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments