scorecardresearch
Friday, 28 February, 2025
होमदेशपुणे दुष्कर्म मामला: आरोपी को शिरूर से हिरासत में लिया गया

पुणे दुष्कर्म मामला: आरोपी को शिरूर से हिरासत में लिया गया

Text Size:

पुणे, 28 फरवरी (भाषा) पुणे के स्वारगेट बस अड्डे में बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोपी को शुक्रवार को शिरूर तहसील से हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने बृहस्पतिवार करीब आधी रात में शिरूर तहसील से हिरासत में लिया।

हिस्ट्रीशीटर दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) पर मंगलवार तड़के पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस के अंदर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप है।

गाडे के खिलाफ पुणे और पास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं और वह इनमें से एक अपराध में 2019 से जमानत पर बाहर है।

आरोपी को पकड़ने के लिए राज्य भर के विभिन्न स्थानों पर 13 पुलिस दल तैनात किया गए थे।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुणे जिले की शिरूर तहसील में स्थित गन्ने के खेतों वाले इलाकों में तलाशी अभियान के दौरान श्वान दस्तों और ड्रोन की भी मदद ली थी।

भाषा

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments