scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशपुणे भूमि सौदा : आरोपी शीतल तेजवानी से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ

पुणे भूमि सौदा : आरोपी शीतल तेजवानी से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ

Text Size:

पुणे, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार की फर्म को कथित रूप से सरकारी जमीन की अवैध बिक्री के मामले में आरोपी शीतल तेजवानी से पुणे पुलिस ने इस सप्ताह लगातार दूसरी बार पूछताछ की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, तेजवानी से बृहस्पतिवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों ने पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि तेजवानी से पहले मंगलवार को भी पूछताछ हुई थी।

इसके अलावा पार्थ पवार के व्यवसायिक साझेदार दिग्विजय पाटिल और निलंबित तहसीलदार सूर्यकांत येवले भी इस मामले के आरोपी हैं।

हालांकि, पार्थ पवार का नाम सीधे तौर पर आरोपी के रूप में नहीं है क्योंकि बिक्री विलेख में उनका नाम नहीं था।

ईओडब्ल्यू अधिकारी ने कहा, ‘‘तेजवानी ने कुछ अतिरिक्त दस्तावेज जैसे समझौते और पावर ऑफ अटॉर्नी प्रस्तुत किए और इस आधार पर अतिरिक्त बयान दर्ज किया गया।’’

पुलिस के अनुसार, तेजवानी ने 40 एकड़ सरकारी भूमि को पार्थ पवार और दिग्विजय पाटिल की फर्म अमाडिया एंटरप्राइजेस एलएलपी को बेचने का सौदा किया। संयुक्त महानिरीक्षक पंजीयन राजेंद्र मुथे की अध्यक्षता वाली समिति ने सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट में उप-पंजीयक आर बी तरू, पाटिल और तेजवानी को दोषी ठहराया गया है।

भूमि सरकार की होने के कारण यह बिक्री अवैध है और अमाडिया एंटरप्राइजेज को 21 करोड़ रुपये के स्टाम्प ड्यूटी में छूट मिली।

भाषा सुमित रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments