(तस्वीर सहित)
पुणे, एक नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में सात मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां में मंगलवार सुबह आग लग गई। दमकल के अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि आग दक्षिण पुणे के लुल्ला नगर इलाके में इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित रेस्तरां में सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट लगी थी।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के मकसद से दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर मौके पर भेजे गये थे। कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा, हालांकि, आग लगने के सटीक कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
भाषा फाल्गुनी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.