पुडुचेरी, 20 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने मंगलवार को नितिन नवीन को भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने नवीन को लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपकी पदोन्नति आपके समर्पण और नेतृत्व गुणों को दर्शाती है, जो आपने अपने राजनीतिक जीवन में प्रदर्शित किए हैं।’’
रंगासामी ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि नवीन के मार्गदर्शन में राजग और मजबूत होगा तथा यह प्रतिबद्धता एवं ईमानदारी के साथ भारत की जनता की सेवा करेगा।
मुख्यमंत्री ने नवीन की निरंतर सफलता और अत्यंत फलदायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
भाषा तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
