नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया और ‘‘आपरेशन सिंदूर’’ की सफलता के लिए भारतीय सेनाओं को बधाई दी ।
लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा,‘‘ यह वर्ष 2025-26 के लिए नवगठित लोक लेखा समिति की पहली बैठक थी। इसमें समिति की ओर से भारतीय सशस्त्र सेनाओं को ‘आपरेशन सिंदूर’ के लिए बधाई दी गई।’’
उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समिति ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें इस अभियान के लिए भारतीय सशस्त्र सेनाओं का समर्थन किया गया और उन्हें बधाई दी गई ।
समिति की बैठक के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि नवगठित समिति की इस पहली बैठक में वर्षभर विचार किये जाने वाले विषयों पर चर्चा की गई । सदस्यों का मत था कि इसमें आम लोगों से जुड़े मुद्दों को तवज्जो दी जाए।
सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाई गई बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) के शीर्ष नेता इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिस्सा लिया ।
भाषा दीपक मनीषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.