scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशजेएनयू हमले की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल गठित, कैंपस से लेकर मंडी हाउस तक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी

जेएनयू हमले की जांच के लिए पांच सदस्यीय पैनल गठित, कैंपस से लेकर मंडी हाउस तक विरोध प्रदर्शन का दौर जारी

जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था. बाद में प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था.

Text Size:

नयी दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि पांच जनवरी को परिसर में हुए हमले में सुरक्षा चूक की जांच और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुझाव हासिल करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. कुमार से कहा कि अगर सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो समिति उसकी जांच करेगी. पांच सदस्यीय टीम में जेएनयू के अलग-अलग विभागों के प्रो. सुशांत मिश्रा, प्रो. मज़हर आसिफ, प्रो. सुधीर प्रताप सिंह, प्रो. संतोष सुक्ला और डॉ भास्वती दास है.

बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में 5 जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ मुख्य द्वार के बाहर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है और छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. कैपंस में आज बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जेएनयू के छात्र और शिक्षक मंडी हाउस पर भी प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देखते हुए गुरुवार को मंडी हाउस पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

जेएनयू परिसर में पांच जनवरी के नकाबपोश हमले की घटना के मद्देनजर विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक मार्च निकाल रहे हैं, जिसे लेकर कुछ छात्रों ने वहां एकत्रित होना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि जेएनयू परिसर में रविवार कुछ नकाबपोशों ने परिसर में प्रवेश कर छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला कर दिया था. बाद में प्रशासन को पुलिस बुलानी पढ़ी थी. इसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 35 लोग घायल हो गए थे.

share & View comments