कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान लोगों के कथित उत्पीड़न के कारण विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध कर दी गईं तथा टायर जलाए गए।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, झाड़ग्राम और पूर्व मेदिनीपुर जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद पुलिस को इन क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ानी पड़ी।
इससे एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने एक आदेश में कहा था कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और इससे कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
शीर्ष अदालत ने निर्वाचन आयोग (ईसी) को यह निर्देश भी दिया कि ‘तर्कसंगत विसंगतियों’ वाली सूची में शामिल लोगों के नाम उन ग्राम पंचायत भवनों और ब्लॉक कार्यालयों में प्रदर्शित किए जाएं, जहां दस्तावेज और आपत्तियां प्रस्तुत की जाएंगी।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सही दस्तावेज़ होने के बावजूद बुजुर्ग और असली मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के धोलाहाट और पोलबा जैसे क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध किया।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को हटाने और स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस दलों को प्रदर्शन स्थलों पर भेजा गया।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कुछ सड़कों को अस्थायी रूप से अवरुद्ध किया गया था, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है। हम स्थानीय प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कानून-व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
उत्तर 24 परगना, झाड़ग्राम और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों से भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो विरोध प्रदर्शन और तेज होंगे।
पहले चरण के समाप्त होने के बाद, पिछले साल 16 दिसंबर को प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में पूरे राज्य से 58 लाख से अधिक नाम हटाए गए, जिसके बाद मतदाताओं की संख्या 7.66 करोड़ से घटकर 7.08 करोड़ रह गई।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सूची 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
