ठाणे, 18 मई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में एक रेस्टोरेंट में देह व्यापार का भंडाफोड़ कर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीसी) ने शुक्रवार को राजनोली गांव स्थित रेस्टोरेंट में यह कार्रवाई की।
एएचटीसी की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा एक नाबालिग समेत चार लोगों को बचाया गया जिन्हें उल्हासनगर के शांतिवन महिला सुधार गृह में भेजा गया है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) अधिनियम और अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा राखी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.