नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 जून (भाषा) सेना में भर्ती की केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ सोमवार को आहूत ‘भारत बंद’ की पृष्ठभूमि में गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने रविवार को कहा कि जिले में पहले से ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। पुलिस ने लोगों से कानून-व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की अपील की।
भूतपूर्व-सैनिकों के एक समूह ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर थलसेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती के लिए केन्द्र की नयी योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वाले ‘असामाजिक तत्वों’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद पुलिस ने लोगों ने अपील की।
ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित जेवर-टोल प्लाजा पर हुए हिंसक प्रदर्शन के सिलसिले में 225 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान आठ पुलिस कर्मी और एक बस चालक घायल हुआ है।
भाषा अर्पणा अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
