scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशनीट परीक्षा के लिए रांची में रविवार को निषेधाज्ञा लागू

नीट परीक्षा के लिए रांची में रविवार को निषेधाज्ञा लागू

Text Size:

रांची, चार मई (भाषा) झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) स्नातक-2025 के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शहर के 22 केंद्रों पर दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।

रांची प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शहर के सभी नीट यूजी-2025 परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा चार मई को पूर्वाह्न 11 बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगी।

आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, किसी भी ध्वनि अनुप्रयोग उपकरण का उपयोग करने, किसी भी प्रकार की बैठक या सार्वजनिक समारोह आयोजित करने, किसी भी प्रकार के हथियार जैसे बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, विस्फोटक, लाठी, धनुष और तीर लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments