scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशझारखंड विधानसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही रही बाधित

झारखंड विधानसभा में हंगामे के कारण कार्यवाही रही बाधित

Text Size:

रांची, 25 अगस्त (भाषा) झारखंड विधानसभा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ और सत्तापक्ष व विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया जिस वजह से अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को सदन की कार्यवाही दोपहर अवकाश से पहले दो बार स्थगित करनी पड़ी।

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, दोनों पक्षों के विधायक आसन के सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी पार्टियों ने, सूर्या हंसदा की मौत के मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। सूर्या हंसदा की कथित तौर पर पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी। वहीं, सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के विधायकों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से उनकी सीटों पर वापस जाने का आग्रह किया, लेकिन हंगामा जारी रखा। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

महतो ने कहा, ‘सदस्यों के पास आज महत्वपूर्ण प्रश्न हैं। मुझे सदन स्थगित करते हुए दुख हो रहा है।’

अपराह्न 12.34 बजे सदन की कार्यवाही पुनः शुरू होने पर भाजपा विधायक राज सिन्हा और आलोक चौरसिया ने क्रमशः हंसदा की मुठभेड़ और रिम्स-2 परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर अलग-अलग स्थगन प्रस्ताव पेश किए।

प्रस्ताव को अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया और कहा कि इन मुद्दों पर चर्चा, बाद में की जा सकती है।

मुद्दों पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए भाजपा विधायक आसन के समक्ष आ गए।

सत्तारूढ़ दलों के सदस्य भी उनके पीछे-पीछे आसन के सामने आ गए और 130वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध करने लगे, जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को 30 दिन या उससे अधिक समय तक जेल में रहने पर पद से हटाने का प्रावधान है।

हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने ‘झारखंड में एकीकृत वित्तीय प्रणाली’ और ‘वर्ष 2023-24 के लिए राज्य वित्त’ पर कैग की रिपोर्ट पेश की।

इसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

कई विधानसभा चुनाव लड़ चुके हंसदा को 10 अगस्त को देवघर के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था और कथित मुठभेड़ उस समय हुई जब उसे छिपे हुए हथियार बरामद करने के लिए रहदबड़िया पहाड़ी पर ले जाया जा रहा था।

उसने कथित तौर पर पुलिस से एक हथियार छीन लिया था और हिरासत से भागने की कोशिश की तथा पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उनकी मौत हो गई।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments