scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशमुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद केरल में निजी बस परिचालकों की हड़ताल खत्म

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद केरल में निजी बस परिचालकों की हड़ताल खत्म

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 27 मार्च (भाषा) केरल में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन द्वारा जल्द ही टिकटों की कीमत में वृद्धि करने का आश्वासन दिए जाने के बाद रविवार की सुबह राज्य के निजी बस परिचालकों ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। बस मालिकों ने यह जानकारी दी।

केरल राज्य निजी बस परिचालक संघ के अध्यक्ष सत्यन ने बताया कि निजी बस मालिकों के संगठन से रविवार सुबह सचिवालय में मुख्यमंत्री ने चर्चा की, जिसमें उन्होंने मांग के अनुरूप न्यूनतम किराए में वृद्धि करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के सड़क परिवहन मंत्री एंटनी राजू भी मौजूद थे।

सत्यन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सभी जरूरी समर्थन निजी बस मालिकों को दिए जाएंगे ताकि वे अपनी सेवाएं जारी रख सकें और उनसे हड़ताल समाप्त करने को कहा,जो 24 मार्च से चल रही थी।

उन्होंने बताया कि सरकार के आश्वासन के मद्देनजर फिलहाल हड़ताल समाप्त कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि बस मालिक ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर किराए में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments