हैदराबाद, 11 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के नलगोंडा जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात को एक निजी बस में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चित्याल मंडल में देर रात करीब एक बजकर 45 मिनट पर हुई इस घटना में 29 यात्रियों में से कोई भी घायल नहीं हुआ। बस हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के कंदुकुर जा रही थी।
बस चालक ने इंजन से धुआं निकलता देखकर तुरंत वाहन रोक दिया और यात्रियों को उतरने को कहा। नलगोंडा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शरत चंद्र पवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यात्रियों के बस से नीचे उतरने के कुछ ही देर बाद बस आग की लपटों में घिर गई।
एसपी ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दो दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा
सुरभि मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
