scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के राजौरी में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और तीन कर्मचारी यौन शोषण के आरोप में निलंबित

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य और तीन कर्मचारी यौन शोषण के आरोप में निलंबित

Text Size:

जम्मू, 15 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और तीन कर्मचारियों को यौन शोषण, दुर्व्यवहार और अनुचित व्यवहार के आरोपों को लेकर शनिवार को निलंबित कर दिया गया।

घम्बिर मुघ्लन के निवासियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने राजौरी के उपायुक्त को ज्ञापन देकर आरोप लगाये हैं।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज आने से छात्राओं और कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान के बारे में जनता की चिंता बढ़ गई।

अधिकारी ने बताया कि ज्ञापन और सीसीटीवी क्लिप पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने गम्भीर मुगलान स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य और अन्य आरोपी कर्मियों के खिलाफ नौ नवंबर को मंजाकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

अधिकारी ने बताया कि जांच लंबित रहने तक सभी निलंबित अधिकारियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी को विस्तृत प्रारंभिक जांच करने तथा 15 दिनों के भीतर उपायुक्त को तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए सिफारिशें प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा तान्या राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments